इंदौर। चाकूबाजी की घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोकनगर की है. अशोकनगर में एक युवक गरबा पंडाल में मौजूद था. इसी दौरान बाइक पर कुछ बदमाश आए और युवक पर हमला कर दिया. युवक कुछ समझ पाता उससे पहले बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर युवक को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए. पुलिस ने घायल युवक के बयान लिए हैं.
BJP मंडल अध्यक्ष को पार्टी के ही नेता ने अपने साथियों की मदद से लाठी डंडों से पीटा, हालत गंभीर
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी : पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश युवक पर टूट पड़े और चाकू मारकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. एरोड्रम एसीपी राजीव सिंह भदौरिया का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Attackers stabbed youth, Incident captured CCTV, No clue of accused