इंदौर। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होना है. मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है. इसको लेकर पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ.
भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर तैयारी तेज: 24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. पुलिस ने इसके लिए एमपीसीए अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं एमपीसीए के अधिकारियों को टिकट की कालाबाजारी ना हो और सुगमता से मैच हो इसके लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया है. एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि अगर कोई टिकट की कालाबाजारी करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मैच की सुरक्षा के लिए कई जवान के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखने का प्लान पुलिस के द्वारा बनाया गया है.
T-20 मैच में इंडिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, विराट कोहली ने इंदौरवासियों का जीता दिल
नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड: पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर, उज्जैन के नव आरक्षकों ने भाग लिया. नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड में वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए और उन्होंने भी परेड का निरीक्षण किया(new constables convocation parade in Indore). पीटीसी इंदौर में शुक्रवार को 75 वें बैच के नव आरक्षक प्रशिक्षकों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. परेड की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुषमा सिंह थी. मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई. परेड में पीटीसी इंदौर के 208 नव आरक्षक, उज्जैन पीटीसी के 69 नव आरक्षक सम्मिलित हुए. नव आरक्षक द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया. वहीं भारत की एकता अखंडता की शपथ ली गई. नव आरक्षकों द्वारा आरोहण कार्यक्रम के तहत साहसिक कार्यक्रमों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया.