इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों ने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. प्रैक्टिस मैच को लेकर बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस भी इंदौर पहुंच गए हैं. स्टेडियम के पास क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है, तो वहीं बांग्लादेश टीम के फैंस भी उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश के ढाका से होलकर स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे 5 दिन तक टीम को खेलते हुए देखने की इच्छा जाहिर की है. मंगलवार और बुधवार को टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेलेंगी.
इस दौरान टीम की सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी की गई है. वहीं मैच को लेकर भी होलकर स्टेडियम के बाहर तैयारियां की जा रही हैं. स्टेडियम में मैच के दिन प्रवेश को लेकर बैरिकेडिंग पूरी तरह से की गई है. वहीं अनधिकृत लोगों का स्टेडियम में प्रवेश रोक दिया गया है. मैच के दिन स्टेडियम के आसपास के रास्तों को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा.