इंदौर। शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में चोरी की कोशिश कर रहे आरोपियों की करतूत CCTV में कैद हो गई है. जहां चोरों ने एक बैंक भवन के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की कोशिश की लेकिन आरोपी अपने इरादों में नाकाम रहे. पुलिस ने CCTV में कैद हुए शख्स के हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.
एडीशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक बैंक भवन के पीछे से दीवार तोड़कर एक शख्स चोरी करने के उद्देश्य से बैंक में दाखिल हुआ. हालांकि घटना के बाद पुलिस को बैंक से कोई भी कीमती सामान या नकदी चोरी होना नहीं पाया गया है. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी के हुलिया के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दो से तीन अज्ञात चोरों ने बैंक के चौकीदार को रस्सी से बांधकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. वहीं मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.