इंदौर। आईजी विवेक शर्मा ने आज इंदौर आईजी पद का चार्ज लिया है. इस मौके पर जहां डीआईजी रुचिवर्धन और एसपी मौजूद थे. वहीं उन्होंने मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि इंदौर पुलिस की भू माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी. आईजी ने इंदौर स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि पहले इंदौर काफी गंदा हुआ करता था, लेकिन इंदौर की जनता के जागरुकता से आज ये देश का सबसे साफ शहर है. अब इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाना है, तो यहां की जनता को अलर्ट होना पड़ेगा.
आईजी विवेक शर्मा ने सरकारी संस्था पर कार्रवाई करने की बात पर कहा कि जो भी दोषी रहेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने विभागीय अधिकारी के फोन नहीं उठाने पर कहा कि अधिकारी सामान्य तौर पर बिजी रहते हैं, लेकिन यदि कोई मुद्दा है तो आमजन को संबंधित अधिकारियों को मैसेज करना चाहिए. मैसेज के बाद भी यदि अधिकारी संबंधित व्यक्ति से बात ना करें तो उसकी जानकारी मुझे दी जाए. उस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें पिछले दिनों एडीजी वरुण कपूर का तबादला इंदौर से हो गया था और उसके बाद से ही इंदौर आईजी एडीजी का पद खाली था. जिसके बाद सरकार ने विवेक शर्मा को एक बार फिर इंदौर की जवाबदारी आईजी के रूप में सौंपी है. फिलहाल देखना होगा कि विवेक शर्मा इंदौर जोन में किस तरह से अपराधियों पर नकेल कसते हैं.