इंदौर। इंदौर से भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया भर में भेजी जा रही कोरोना की वैक्सीन हाइड्रोक्सीक्लोरीन की आपूर्ति लगातार जारी है, जिसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार कार्गो विमान की आवाजाही भारत सरकार की विशेष अनुमति के जरिए हो रही है. आज फिर अलायंस एयरवेज का एयरक्राफ्ट राहत सामग्री और कोरोना की औषधि लेकर पुणे रवाना हुआ. जबकि एक और विशेष विमान दवाइयां लेकर दिल्ली लौट गया.
दरअसल भारत सरकार और आईसीएमआर के लिए डायग्नोस्टिक किट मास्क और ग्लब्स आदि सामान लेने के लिए एक अन्य कार्गो विमान आज भी इंदौर पहुंचा था. इस विशेष विमान के जरिए 842 किलोग्राम राहत सामग्री दिल्ली भेजी गई. इसी में मध्य प्रदेश सरकार के लिए 67 किलो सामग्री अतिरिक्त तौर पर भेजी गई, इसके अलावा एक अन्य विशेष एयरक्राफ्ट atr-72 से दवाइयां और राहत सामग्री इंदौर पहुंचाई गई.
गौरतलब है कि इंदौर के पीतमपुर और रतलाम में इप्का फार्मा कंपनी द्वारा हाइड्रोक्सीक्लोरीन का निर्माण किया जाता है. यहीं से अमेरिका समेत दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में कोरोना के लिए फिलहाल सबसे प्रभावी मानी जा रही दवाई निर्यात की जा रही है.