इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा अपने पड़ोसी की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामूली बात पर हुआ बवाल
राजीव नगर विहार में आरोपी युवक का मोबाइल फोन घर के बाहर छूट गया था . पड़ोस में रहने वाली बच्ची मोबाइल फोन उठाकर घर ले गई. जब गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के पास युवक का फोन देखा तो वह आगबबूला हो गया. आरोपी युवक ने पीड़ित युवक को घर से बाहर बुलाया और डंडों से पीट दिया. लसूड़िया पुलिस थाने में महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने हेमंत और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं सामने
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह के विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.