इंदौर। होलकर काल की भव्य इमारत राजवाड़ा को संवारने के लिए अब देश के विभिन्न स्थानों से मजबूत लकड़ियों का चयन कर उपयोग किया जाएगा. राजवाड़ा का बड़ा हिस्सा होलकर काल में ही मजबूत लकड़ियों से बनाया गया था, जिसमें से कई लकड़ियां अब खराब हो चुकी हैं. बीते 2 सालों से इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारने का काम किया जा रहा है.
हाल ही में राजवाड़े की चार मंजिल की लड़कियों की जांच के लिए आए देहरादून के एक्सपर्ट्स ने तीन दिन में जांच पूरी कर ली है. सात दिन में इसकी रिपोर्ट आएगी. इसके साथ ही एक्सपर्ट बताएंगी कि कौन सी लकड़ियों के स्थान पर कैसी लकड़ियां लगाएं, ताकि स्ट्रक्चर मजबूर रहे. बता दें कि फॉरेस्ट विभाग की देहरादून स्थित लैब की एक्सपर्ट डॉ. संगीता गुप्ता जांच पूरी कर बुधवार को लौट गईं.
स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि एक्सपर्ट्स सात दिन में जांच रिपोर्ट सौंप देंगे. उन्होंने अपने साथ लकड़ियों के सैंपल रख भी लिए हैं. इनकी लैब में जांच कर बताया जाएगा कि लकड़ियों में कितनी ताकत बची है. इसके साथ ही उन्होंने चारों मंजिल में लगी लकड़ियों की सूक्ष्मता से जांच की. अगर लकड़ियों को बदलना है, तो वैसी ही लकड़ियां देश के कौन-कौन से डिपो में मिलेंगी, इसकी जानकारी भी एक्सपर्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद चारों मंजिलों में लकड़ियां लगाने का काम तेजी से शुरू होगा.