ETV Bharat / state

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी ने कबूला है कि वह मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत से इंजेक्शन लेकर आया था. यह खुलासा इंदौर के सीएमएचओ के ड्राइवर ने किया है.

Driver of confession
ड्राइवर का कबूलनामा
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:11 AM IST

Updated : May 19, 2021, 11:02 AM IST

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के एक मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा डगरिया के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से इंजेक्शन जब्त किए हैं और आरोपी को 20 मई तक रिमांड पर लिया है. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया है कि वह मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत से इंजेक्शन लेकर आया था.

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस, रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में, आरोपी पुनीत अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी के बयान रिकॉर्ड भी किए हैं और मंत्री की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का मामले में नाम आने के बाद पुलिस गोविंद राजपूत की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर राजपूत को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आया मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर का नाम

पुलिस वाले के लिए इंजेक्शन लेकर जा रहा था

आरोपी ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि वह 14 हजार रुपये में इंजेक्शन लेकर आया था. जब आरोपी ड्राइवर पुनीत अग्रवाल से पूछा कि यह इंजेक्शन किसके लिए लेकर जा रहे थे, तो उसने बताया कि एक पुलिस ललित शर्मा के लिए लेकर जा रहा था. आरोपी ने यह भी बताया कि ललिल शर्मा का इंजेक्शन के लिए फोन आया था. जिसके बाद मैं, इंजेक्शन लेकर जा रहा था.

  • ट्रैवल्स एजेंसी में काम करता है पुनीत

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुनीत अग्रवाल एक ट्रैवल्स एजेंसी में काम करता है और इसी दौरान उसकी गोविंद राजपूत से भी दोस्ती हुई थी. इसके पहले भी उसने पुनीत अग्रवाल को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा दावा इंदौर पुलिस कर रही है.

इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के एक मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा डगरिया के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से इंजेक्शन जब्त किए हैं और आरोपी को 20 मई तक रिमांड पर लिया है. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया है कि वह मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत से इंजेक्शन लेकर आया था.

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस, रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में, आरोपी पुनीत अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी के बयान रिकॉर्ड भी किए हैं और मंत्री की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का मामले में नाम आने के बाद पुलिस गोविंद राजपूत की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर राजपूत को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आया मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर का नाम

पुलिस वाले के लिए इंजेक्शन लेकर जा रहा था

आरोपी ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि वह 14 हजार रुपये में इंजेक्शन लेकर आया था. जब आरोपी ड्राइवर पुनीत अग्रवाल से पूछा कि यह इंजेक्शन किसके लिए लेकर जा रहे थे, तो उसने बताया कि एक पुलिस ललित शर्मा के लिए लेकर जा रहा था. आरोपी ने यह भी बताया कि ललिल शर्मा का इंजेक्शन के लिए फोन आया था. जिसके बाद मैं, इंजेक्शन लेकर जा रहा था.

  • ट्रैवल्स एजेंसी में काम करता है पुनीत

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुनीत अग्रवाल एक ट्रैवल्स एजेंसी में काम करता है और इसी दौरान उसकी गोविंद राजपूत से भी दोस्ती हुई थी. इसके पहले भी उसने पुनीत अग्रवाल को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा दावा इंदौर पुलिस कर रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.