इंदौर। आज देवी अहिल्याबाई की 225वीं पुण्यतिथि है, जो काफी सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जा रही है. दरअसल देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर हर साल अहिल्या उत्सव का आयोजन किया जाता है और महीने भर कार्यक्रम किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं.
अहिल्या उत्सव के चलते मंगलवार को शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. अहिल्या उत्सव समिति द्वारा सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, बता दें 100 सालों से निकलने वाली पालकी यात्रा को भी कोरोना संक्रमण के कारण निरस्त कर दिया गया है. देवी अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी लोगों से अपने घरों में रहकर अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण करने की अपील की है.