इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से हुई. फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग हुई. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एक साल से कर रहा है दैहिक शोषण : युवती ने शिकायत में कहा है कि एक साल से शादी का झांसा देकर उससे शरीरिक संबंध बनाए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राहुल गांधी नगर में रहने वाली 21 वर्षीय टेलीकॉलिंग ऑपरेटर है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने यश बैरागी निवासी श्री राम नगर के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़ित युवती ने बताया कि सोशल साइट के जरिए आरोपी यश बैरागी से युवती की मुलाकात हुई थी.
शादी की बात से मुकरा युवक : आरोपी द्वारा युवती को शादी करने का कहकर उससे करीब 1 साल से शारीरिक संबंध बना रहा था. जब पीड़िता युवती ने आरोपी को शादी के लिए कहा तो वह कुछ समय बाद इनकार करने लगा. पीड़िता ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद आरोपी परिवार को डराने धमकाने लगा, जिसके बाद युवतीं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस जांच अधिकारी बाबूलाल कुमरावत का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. (Rape of girl pretext marriage) (Name of marriage relationship for a year)