इंदौर। स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन आने के बाद शहर को पांचवी बार प्रथम पायदान पर लाने के लिए नगर निगम की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके तहत शनिवार को निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया.
स्वच्छता अभियान में सभी निगम कर्मचारी और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्होंने ना केवल शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाया बल्कि कचरा भी उठाया. इस दौरान निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मौजूद रही.
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि, हम लगातार स्वच्छता में नंबर वन पर आ रहे हैं. इसका महत्व शहर की जनता को समझ में आना चाहिए. यह काम केवल स्वास्थ्य विभाग या सफाई कर्मी का नहीं है, बल्कि संपूर्ण नागरिकों का भी दायित्व है. आज इस श्रमदान अभियान के तहत लोगों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि, आप कहीं पर भी रहे उस क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का प्रयास करें.
पढ़े: इंदौर नगर निगम ने लॉन्च किया स्वच्छता का नया गाना, सॉन्ग के खर्चे पर साधी चुप्पी
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि, इंदौर शहर की यह खूबी रही है कि सफाई अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यही वजह है कि जिला लगातार देश में सफाई में प्रथम स्थान हासिल कर रहा है. इस बार भी जनभागीदारी से जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया जायेगा. उन्होंने कहा कि, प्लास्टिक वेस्ट और नॉन प्लास्टिक वेस्ट अलग किए जायेंगे, ताकि शहर सफाई में पांचवी बार नंबर-वन पायदान पर काबिज रहे. इसलिए स्वच्छता अभियान में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं.