इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर रेलवे से तमाम जगह की ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन के आसपास की दो लाइनों में गेज कन्वर्जन का काम किया जा रहा है. अंबेडकर नगर महू से सनावद तक गेज कन्वर्जन का काम किया जा रहा है. साथ ही उज्जैन से फतेहाबाद स्टेशन पर भी गेज कन्वर्जन का काम किया जा रहा है.
उज्जैन-फतेहाबाद लाइन का गेज कन्वर्जन का काम करीब-करीब पूरा
जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक उज्जैन से फतेहाबाद तक रेलवे लाइन की गेज कन्वर्जन का काम लगभग पूरा हो चुका है. बीते दिनों इस कन्वर्जन का निरीक्षण भी किया जा चुका है. जल्द ही उज्जैन फतेहाबाद लाइन पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इस गेज कन्वर्जन के बाद यात्रियों को काफी हद तक सुविधा होगी. इंदौर से उज्जैन तक की दूरी में करीब 18 किलोमीटर की दूरी कम होगी. साथ ही यात्रा में भी कम समय लगेगा.
डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से सनावद लाइन का गेज कन्वर्जन का काम जारी
रतलाम से अकोला तक जोड़ने वाली रेलवे लाइन में वर्तमान में डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से सनावद तक के गेज परिवर्तन का काम जारी है. वहीं सनावद से खंडवा तक के गेज परिवर्तन का काम पूरा हो चुका है. बजट में भी डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से सनावद रेलवे लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए नया बजट भी दिया गया है. साथ ही यह काम जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गेज कन्वर्जन का काम पूरा होने के बाद रतलाम से अकोला तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी हद तक की सुविधाएं होगी.
2024 से 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन: महाप्रबंधक
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक वर्तमान में जिन लाइनों के लिए गेज कनवर्जन का काम किया जा रहा है, उनके पूरे होने के बाद रेल यात्रा में यात्रियों को काफी हद तक की सुविधाएं होगी, जहां दूरी में कमी होगी वहीं यात्रा के समय में भी कमी आएगी. रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहा है. इसी के चलते लाइनों के गेज कन्वर्जन का भी काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.