इंदौर। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी पर जहां सियासत चल रही है, वहीं युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में दो युवकों से जबलपुर के रहने वाले बदमाशों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रहने वाले सुमित और मनोज ने भोपाल के रहने वाले दो युवकों ने लाखों का चूना लगाया है. बदमाशों ने प्राइवेट और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की रकम हड़प ली. जब दोनों ही युवकों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने बाणगंगा थाना में बदमाशों के खिलाफ लिखित में आवेदन दिया. इस पर बाणगंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमित और मनोज को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही बदमाश प्राइवेट नौकरी करते हैं और शौक पूरा करने के लिए मोबाइल और अन्य माध्यमों से बेरोजगार युवाओं का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कर नौकरी दिलाने की बात कहते हैं. इसी की जरिए वह भोले-भाले लोगों से लाखों की ठगी भी करते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों ही बदमाशों से पूछताछ कर रही है.