इंदौर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर से शिर्डी की तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों को सौगात मिल रही है. शिर्डी के लिए इंदौर से 16 फरवरी को 72 सीटर फ्लाइट की सुविधा शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने पुराने शेड्यूल पर ही फिर से 72 सीटर विमान से शिर्डी के लिए फ्लाइट शुरू की है.
पहले भी 27 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस ने शिर्डी के लिए फ्लाईट शुरू की थी, लेकिन शिर्डी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से ये फ्लाइट ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. जिसके बाद इसे फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है.
ये है फ्लाइट का शेड्यूल
- इंदौर से सुबह 11:15 पर शिर्डी के लिए फ्लाइट रवाना होगी, जो 12:35 पर शिर्डी पहुंचेगी.
- इसी तरह शिर्डी से फ्लाइट सुबह 9:40 बजे रवाना होगी, जो 10:55 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी.