इंदौर। शहर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर के नवलखा में एक और आगजनी की घटना सामने आई. नवलखा क्षेत्र में स्थित दुकानों में अचानक से लगी आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गई. आगजनी के कारण एक बुजुर्ग भी उसकी चपेट में आ गया. आग से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई.
- आग में तीन दुकानें जलकर खाक
दरअसल इंदौर में आज अल सुबह नवलखा स्थित दुकानों में आग लग गई. जिसके चलते दुकानों में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही आग लगने के कारण एक बुजुर्ग की मौत भी हुई है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारण दवाई, चश्मे और एक अन्य दुकान को खासा नुकसान पहुंचा है. मृतक का नाम बंटी बताया जा रहा है. मृतक हम्माली का कार्य करता था. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
- शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और 5 से 6 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी. थोड़ी ही देर में वहां पर मौजूद कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. तीन दुकानें तो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
- लगातार सामने आ रही आगजनी की घटना
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगजनी की घटना लगातार सामने आ रही है. बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए दमकल विभाग भी लगातार विभिन्न तरह के प्रयोग करता रहा है.