इंदौर। मध्य प्रदेश में 25 जनवरी को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' को 200 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा. इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. फिल्म वितरकों के एक संघ के एक पदाधिकारी ने इंदौर में कहा है कि राज्य सरकार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी. फिल्म का हिंदू संगठनों के अलावा कुछ और वर्गों द्वारा विरोध किया गया है. विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म में 'बेशर्म रंग' वाला गीत हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है.
'बेशर्म रंग' वाले गीत पर बवाल : हिंदू संगठनों ने इस फिल्म के विरोध में कई शहरों में आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि इस गाने को हटाकर और इस ड्रेस को हटाकर ही फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए. ये फिल्म मध्य प्रदेश में 200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी. वहीं, फिल्म से जुड़े वितरकों का कहना है कि सिनेमाघरों की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक ओपी गोयल ने भरोसा जताया कि सरकार सिनेमाघरों की सुरक्षा करेगी.
हिंदू संगठन इसलिए विरोध में : बता दें कि इस फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने कई राज्यों में कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व गुजरात समेत कई राज्यों के शहरों में हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर फिल्म से जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. संगठनों ने आरोप लगाया कि हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए लगातार साजिश चल रही है. कुछ लोग फिल्म के जरिए ऐसे सीन क्रिएट करते हैं, जिससे हम लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. इस फिल्म में भी जान बूझकर गेरुआ रंग के कपड़े पहनकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. हिंदू संगठन इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. अगर किसी सिनेमाघर में इस फिल्म को रिलीज किया गया तो विरोध किया जाएगा. यहां तक कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस फिल्म का विरोध कर चुके हैं. मिश्रा ने कहा था कि अगर आपत्तिजनक दृश्य व गीत नहीं हटाया गया तो सोचना पड़ेगा.