इंदौर। मंडियों में लागत से कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर किसानों को अब राज्य सरकार 4 महीने के लिए निशुल्क वेयरहाउस की सुविधा दे रही है. जिसके बाद अब सरकारी खर्चे पर कोई भी किसान अपने आस-पास के निजी और सरकारी वैयरहाउस में अपनी फसल को दाम बढ़ने तक आसानी से रख सकता है.
किसानों को राहत देने के लिए कमलनाथ सरकार ने ये फैसला लिया है. इस फैसले के चलते वैयरहाउस में रखी जाने वाली फसल पर किसान 80 फीसदी तक का लोन भी ले सकता है. वहीं वेयरहाउस में किसानों की फसल सुरक्षित भी रहेगी.
वेयरहाउस में रखी फसल की जिम्मेदारी संचालक की होगी, जिन्हें किसानों फसल रखने के एवज में राज्य सरकार से निर्धारित दरों पर भुगतान भी प्राप्त होगा.