इंदौर। स्वच्छता के मामले में देश का नाम रोशन करने वाले इंदौर का नाम अब एक और मामले में आगे आ रहा है. यहां की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने वाले एक चर्चित पुलिस के आरक्षक का नाम फिर से सुर्खियों में है. इंदौर पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लद्दाख यातायात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफी गिरी का प्राप्त हुआ है. इस पत्र में इंदौर में पदस्थ रंजीत सिंह को लद्दाख भेजने की मांग की गई है. साथ ही यह भी लिखा गया है कि रंजीत सिंह वहां पर 1 अप्रैल से 5 दिन तक वहां पर पदस्थ पुलिस आरक्षको को ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दें.
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं रंजीत : गौरतलब है कि लद्दाख में गर्मी के मौसम में काफी टूरिस्ट वहां पर पहुंचते हैं. इस कारण वहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए लद्दाख पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से रंजीत सिंह को वहां स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया है. इन्दौर के आरक्षक पूरे देश मे फेमस हैं. बता दें कि इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ रंजीत ने पूरे देश में अपने अनोखी डांसिंग स्टेप के द्वारा पहचान बनाई है. वह अपनी स्टाइल से ट्रैफिक संभालने के लिए मशूहर है. इसी के कारण उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.
आखिर क्यों पुलिस SP खुद चलकर आए फरियादी पति-पत्नी की मदद को- जानें वजह
डांसिंग से संभालते हैं इंदौर का ट्रैफिक : रंजीत इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर सालों से अलग-अलग डांसिंग स्टेप के माध्यम से ट्रैफिक संभालते हैं. उनको देखकर इंदौर के कई ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अलग-अलग तरह से ट्रैफिक संभालते हुए नजर आ रहे हैं. पहली बार इन्दौर पुलिस के आरक्षक की मांग अन्य प्रदेश में की गई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही रंजीत लद्दाख में पुलिस को ट्रेनिंद देते नजर आएंगे. बता दे कि इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए इंदौर पुलिस कई तरह के जतन कर रही है.
भीख मांगने वाले लड़के से हुए थे इंस्पायर : रंजीत सिंह यातायात विभाग में 17 साल पहले नौकरी पर लगे थे. उनकी पहली ड्यूटी हुकुमचंद घंटाघर पर लगी. वहां एक दिन भीख मांगने वाला बच्चा उन्हें लगातार 4 घंटे तक देखता रहा. बच्चे ने रंजीत से कहा था कि मैं आपका डांस देखने में सब भूल गया. तब रंजीत को लगा कि अगर मैं एक बच्चे की भूख कंट्रोल कर सकता हूं, तो फिर इस ट्रैफिक को भी इसी तरह से कंट्रोल करूंगा. (dancing cop Ranjeet traffic police) (dancing cop Ranjeet demand in Ladakh)