इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में चौड़ीकरण के चलते बीच सड़क पर लगा सालों पुराना पेड़ अचानक गिर गया. ये पेड़ रोड किनारे बने घर के टिन शेड पर जा गिरा, जिससे शेड और रोड पर खड़ी तीन-चार टू व्हीलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित मच्छी बाजार की मेन रोड पर रोड चौड़ीकरण का काम कई दिनों से चल रहा है. वहीं कई सालों पहले से रोड के बीच में एक पेड़ लगा हुआ था, जो खुदाई के कारण काफी कमजोर हो गया था. इसी के चलते पेड़ रोड साइड बने घर के टिन शेड पर गिर गया, इससे वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं वहां गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम को कई बार इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से ये हादसा सामने आया है. वहीं हादसे के दौरान कई बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, वो तो गनीमत रही कि पेड़ इन बच्चों पर नहीं गिरा.