इंदौर। सिमरोल के आईआईटी कैंपस में एक युवक की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. युवक बिजली के काम के लिए आईआईटी पहुंचा था. आरोप है कि ठेकेदार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे, जिसकी वजह से वह ऊंचाई से गिर गया. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर में प्रशिक्षण के साथ मार्केटिंग का मौका
पुलिस ने बताया कि आईआईटी सिमरोल में बिजली के काम का ठेका ठेकेदार देवेंद्र ने लिया था. वह डिप्लोमा इंजीनियर है. काम करने के दौरान वह नीचे उतरा रहा था, उसी दौरान वह गिर गया. आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.