इंदौर। पोलो ग्राउंड स्थित पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के एक कर्मचारी को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दबिश देते हुए आरोपी मोहन सिकरवार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
सहायक अधिकारी मोहन सिकरवार ने ट्रांसफार्मर के एक मामले में 40 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी, वहीं जब फरियादी रुपए देने पहुंचा, तो पूरे मामले की सूचना उसने लोकायुक्त की टीम को पहले ही दे दी थी, जैसे ही फरियादी ने अधिकारी को रुपए दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इस पूरे मामले में अधिकारी ने फरियादी से 50 हजार रुपए में पूरा काम करने की बात कही थी. जिसके बाद 40 हजार रुपए में पूरा मामला तय हुआ. लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार लोकायुक्त ने इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.