इंदौर। इंदौर में एक बुजुर्ग ने अपनी बंदूक से खुद पर गोली चलाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्मॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है. वहीं उसकी 12 बोर की बंदूक जब्त की है. सिख मोहल्ले में रहने वाले 75 वर्षीय हरभजन सिंह ने अपने ही घर में अपनी 12 बोर की लायसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने जिस समय यह घटना को अंजाम दिया, उस समय परिवार के लोग भी घर में ही मौजूद थे.
परिजनों के बयान ले रही है पुलिस : पुलिस परिवार के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. परिजनों के मुताबिक उन्हें ऐसी कोई भी परेशानी नहीं थी. अब पुलिस मृतक के बंदूक के लाइसेंस की भी जांच कर रही है. सत्येंद्र जादौन , पुलिस जाँच अधिकारी का कहना है कि जांच की जा रही है. (Elder shot himself with his gun) (Reason for suicide not clear)