इंदौर। राज्य शासन ने बीते दिनों परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी. जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अब अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएंगी. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा अपने विभागों का फैसला स्वयं लिया जाएगा, राज्य शासन की जारी की गई गाइडलाइन के बाद परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
राज्य शासन की जारी गाइडलाइन के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरु कर दी गई है, वहीं विश्वविद्यालय ओपन बुक एग्जाम में एसआईएस स्टूडेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही छात्रों को एसआईएस के लिए लॉगिन और पासवर्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ओपन बुक एग्जाम के लिए स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें एसआईएस के माध्यम से छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि ओपन बुक एग्जाम के दौरान छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका अपने पास बनाए गए संग्रहण केंद्र पर जमा करानी होगी. संग्रह केंद्र पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कराए पाने पर छात्र पोस्ट के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय पर भेज सकते हैं. वहीं ओपन बुक परीक्षा प्रणाली को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी को लेकर समीक्षा भी शुरु कर दी गई है.