ETV Bharat / state

रविंद्रनाथ टैगोर कॉलेज ने यूनिवर्सिटी से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 11:34 PM IST

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिया है, रविंद्रनाथ टैगोर कॉलेज का परीक्षा सेंटर दूर होने से सेंटर बदलने की मांग की है.

Demand to change exam center
परीक्षा केंद्र बदलने की मांग

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी है, जिसको लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, रविंद्रनाथ टैगोर कॉलेज ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए यूनिवर्सिटी से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है. सनावद क्षेत्र के रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए बड़वाह में बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदलने की मांग की है.

परीक्षा केंद्र बदलने की मांग

छात्रों का कहना है कि परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया जाए. विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने जो समस्या बताई है, उस पर विचार किया जाएगा. वहीं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर फैसला लिया जाएगा.

यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के लिए लगभग 400 से अधिक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाते हैं, डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि टैगोर कॉलेज का परीक्षा केंद्र बड़वाह में बनाया गया था, लेकिन कॉलेज ने पास के ही सनावद का क्षेत्र में परीक्षा केंद्र देने की मांग की.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जानी है, जिसको लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, रविंद्रनाथ टैगोर कॉलेज ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए यूनिवर्सिटी से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है. सनावद क्षेत्र के रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए बड़वाह में बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदलने की मांग की है.

परीक्षा केंद्र बदलने की मांग

छात्रों का कहना है कि परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया जाए. विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने जो समस्या बताई है, उस पर विचार किया जाएगा. वहीं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर फैसला लिया जाएगा.

यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के लिए लगभग 400 से अधिक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाते हैं, डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि टैगोर कॉलेज का परीक्षा केंद्र बड़वाह में बनाया गया था, लेकिन कॉलेज ने पास के ही सनावद का क्षेत्र में परीक्षा केंद्र देने की मांग की.

Last Updated : Feb 27, 2020, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.