इंदौर। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है. इसमें आरोपी भरत चौहान, रोहित उर्फ रिंकू, सन्नी उर्फ हैप्पी, कुलदीप उर्फ भैया, चेतन, आकाश, जावेद, हजारी लाल, संदीप उर्फ बायलर, शिव सुधीर अवस्थी, इमरान उर्फ इम्मू, सद्याम, राधा बाई, सुनील उर्फ सुनिया, विशाल उर्फ बारिक, यश उर्फ फौजा, सद्दाम ललित देवीकर शामिल है.
साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा के 10 आरोपी भारत, पिस्सू उर्फ विश्वास, गब्बर उर्फ विनोद, श्याम, चंदन, सलीम इशाक, सिकन्दर अब्बासी, इरशाद उर्फ लम्बी मंसूरी, पारस और तथा आनन्द उर्फ अन्ना शामिल है. गौरतलब है आगामी त्यौहारों और विभिन्न धार्मिक आयोजनों के पूर्व जिला प्रशासन ने हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को जिले से बाहर किया है. जिला बदर की स्थिति में वे जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण को लेकर की गई उक्त कार्रवाई से अन्य अपराधी भी सबक ले सकेंगे.