ETV Bharat / state

इंदौर में 28 आरोपियों पर जिलाबदर की कार्रवाई - इंदौर में 28 अरोपी जिलाबदर

इंदौर में आगामी त्यौहारों और विभिन्न धार्मिक आयोजनों के पहले ही जिला प्रशासन ने हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को जिले से बाहर करने की कार्रवाई की है.

District out action against 28 accused
इंदौर में 28 अरोपी जिलाबदर
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:16 AM IST

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है. इसमें आरोपी भरत चौहान, रोहित उर्फ रिंकू, सन्नी उर्फ हैप्पी, कुलदीप उर्फ भैया, चेतन, आकाश, जावेद, हजारी लाल, संदीप उर्फ बायलर, शिव सुधीर अवस्थी, इमरान उर्फ इम्मू, सद्याम, राधा बाई, सुनील उर्फ सुनिया, विशाल उर्फ बारिक, यश उर्फ फौजा, सद्दाम ललित देवीकर शामिल है.

District out action against 28 accused
इंदौर में 28 अरोपी जिलाबदर

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा के 10 आरोपी भारत, पिस्सू उर्फ विश्वास, गब्बर उर्फ विनोद, श्याम, चंदन, सलीम इशाक, सिकन्दर अब्बासी, इरशाद उर्फ लम्बी मंसूरी, पारस और तथा आनन्द उर्फ अन्ना शामिल है. गौरतलब है आगामी त्यौहारों और विभिन्न धार्मिक आयोजनों के पूर्व जिला प्रशासन ने हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को जिले से बाहर किया है. जिला बदर की स्थिति में वे जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण को लेकर की गई उक्त कार्रवाई से अन्य अपराधी भी सबक ले सकेंगे.

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है. इसमें आरोपी भरत चौहान, रोहित उर्फ रिंकू, सन्नी उर्फ हैप्पी, कुलदीप उर्फ भैया, चेतन, आकाश, जावेद, हजारी लाल, संदीप उर्फ बायलर, शिव सुधीर अवस्थी, इमरान उर्फ इम्मू, सद्याम, राधा बाई, सुनील उर्फ सुनिया, विशाल उर्फ बारिक, यश उर्फ फौजा, सद्दाम ललित देवीकर शामिल है.

District out action against 28 accused
इंदौर में 28 अरोपी जिलाबदर

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

इसी प्रकार थाना छत्रीपुरा के 10 आरोपी भारत, पिस्सू उर्फ विश्वास, गब्बर उर्फ विनोद, श्याम, चंदन, सलीम इशाक, सिकन्दर अब्बासी, इरशाद उर्फ लम्बी मंसूरी, पारस और तथा आनन्द उर्फ अन्ना शामिल है. गौरतलब है आगामी त्यौहारों और विभिन्न धार्मिक आयोजनों के पूर्व जिला प्रशासन ने हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को जिले से बाहर किया है. जिला बदर की स्थिति में वे जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण को लेकर की गई उक्त कार्रवाई से अन्य अपराधी भी सबक ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.