इंदौर। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की किताब पर राजनीतिक घमासान मचा है, मारिया ने अपनी किताब में लिखा है कि मुंबई हमले में आतंकी अजमल कसाब के जिंदा पकड़े जाने से वो साजिश कामयाब नहीं हो पाई, जो हमले के बाद रची गई थी.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सवाल उठाया है कि किताब के बहाने बीजेपी के नेता उन्हें आईएसआई का इनफॉर्मर बता रहे हैं. इस बात को लेकर दिग्गविजय ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आमर्यादित बयान देते हुए कहा कि एक राज्यसभा सदस्य को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का इनफॉर्मर होते हुए भी गिरफ्तार कर जेल क्यों नहीं भेज रहे हैं.
मुंबई हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर 26/11 हमले को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के स्थान पर हिंदू आतंकवाद का परिणाम बताया था. अब जबकि राकेश मारिया ने अपनी किताब में सीधे तौर पर अजमल कसाब और पाकिस्तान के कनेक्शन को उजागर कर दिया है तो बीजेपी इस मामले में कांग्रेस और खासकर दिग्विजय सिंह को घेरने में जुट गई है.
हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन और राकेश मालवीय ने दिग्विजय सिंह पर आईएसआई का इनफॉर्मर होने संबंधी आरोप लगाए है. इस बात से दिग्विजय सिंह खासे नाराज भी हैं. इसके पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल के अलावा राम माधव और साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भी कांग्रेस से इस मामले में जवाब मांगा है.