इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सोमवार को इंदौर के आगमन के पहले पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं, जिसको लेकर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आज अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली, जिसमें डीआईजी मिश्र ने सभी एडिशनल एसपी को सीएम के हर एक प्रोग्राम का प्रभारी नियुक्त किया है.
सीएम शिवराज कल सुबह इंदौर आएंगे और कहा जा रहा है कि रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे. वहीं डीआईजी ने प्रोग्राम स्थल पर आने जाने वाले हर एक व्यक्ति से लेकर बैठक तक की जगह को सेनिटाइज करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ख्याल रखने की बात कही है.
फिलहाल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह पहला दौरा है. अब देखना होगा कि जिस तरह से इंदौर के हालत हैं, उस पर वह किस तरह के दिशा निर्देश अधिकारियों को देते हैं.