ETV Bharat / state

डेली कॉलेज के पास मिला छात्र का शव, परिजनों से जताई हत्या की आशंका

डेली कॉलेज गेट के पास एमबीए के छात्र का शव मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

डेली कॉलेज के पास मिला छात्र का शव
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:26 AM IST

इंदौर। शहर के डेली कॉलेज गेट के पास एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शव पर चोट के कई निशान भी हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.

  • Madhya Pradesh: An MBA student was found dead y'day at the gate of Daly College in Indore. His family (pic 1) says that they found injury marks on his shoulders & head and suspect he was murdered. Police says "Body has been sent for postmortem,reports will clarify cause of death" pic.twitter.com/z87eRVINqS

    — ANI (@ANI) November 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर। शहर के डेली कॉलेज गेट के पास एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शव पर चोट के कई निशान भी हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.

  • Madhya Pradesh: An MBA student was found dead y'day at the gate of Daly College in Indore. His family (pic 1) says that they found injury marks on his shoulders & head and suspect he was murdered. Police says "Body has been sent for postmortem,reports will clarify cause of death" pic.twitter.com/z87eRVINqS

    — ANI (@ANI) November 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.