ETV Bharat / state

इंदौर में अब नहीं होगी बेड की कमी, वार्डों में बनेंगे नए कोविड केयर सेंटर - मंत्री तुलसी सिलावट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.

मंत्री तुलसी सिलावट
मंत्री तुलसी सिलावट
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:48 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में योजना बनाई गई कि प्रत्येक विधानसभा में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाए, ताकि अस्पतालों पर भार कम हो. प्रत्येक विधानसभा में बनने वाले 100 बेड के क्वारंटाइन सेंटर में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजो को भर्ती किया जाएगा, जिनके यहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है.

कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक

संक्रमण की रोकथाम के लिए सहयोग जरूरी- सिलावट
बैठक के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. पिछले साल की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है. सिलावट ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही वैक्सीन लगाने की अपील की है. तुलसी सिलावट ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाइयों की कलाबाजरी करने वालो पर रासुका की कार्रवाई की गई है. शहर में ही 9 लोगों पर रासुका लगाई गई है. साथ ही सभी ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा है.


सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर हो रहा है तैयार

विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने तथा व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए बीजेपी कार्य कर रही है. आज की बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक विधानसभावार क्वारंटाइन सेंटर खोला जाए. इसी कड़ी में विधानसभा 4 में 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है.

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में योजना बनाई गई कि प्रत्येक विधानसभा में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाए, ताकि अस्पतालों पर भार कम हो. प्रत्येक विधानसभा में बनने वाले 100 बेड के क्वारंटाइन सेंटर में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजो को भर्ती किया जाएगा, जिनके यहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है.

कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक

संक्रमण की रोकथाम के लिए सहयोग जरूरी- सिलावट
बैठक के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. पिछले साल की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है. सिलावट ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही वैक्सीन लगाने की अपील की है. तुलसी सिलावट ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाइयों की कलाबाजरी करने वालो पर रासुका की कार्रवाई की गई है. शहर में ही 9 लोगों पर रासुका लगाई गई है. साथ ही सभी ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा है.


सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर हो रहा है तैयार

विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने तथा व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए बीजेपी कार्य कर रही है. आज की बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक विधानसभावार क्वारंटाइन सेंटर खोला जाए. इसी कड़ी में विधानसभा 4 में 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.