ETV Bharat / state

इंदौर: राधास्वामी सत्संग हॉल में बना कोविड केयर सेंटर - covid care centre

जिला प्रशासन द्वारा राधास्वामी आश्रम में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें करीब 500 बेड से शुरुआत की जाएगी.

Covid Care Center built in Radhaswami Satsang Hall
राधास्वामी सत्संग हॉल में बना कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:13 PM IST

इंदौर। जिले में बढ़ते कोरोना मरीज ओर अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राधास्वामी आश्रम में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें करीब 500 बेड से शुरुआत की जाएगी. आने वाले दिनों में कोरोना मरीजो की स्थिति को देखते हुवे यहा पर बेड बढ़ाने के बात भी की गई.

आने वाले दिनों में बढ़ाए जाएंगे बेड

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर बनाने का उद्देश्य है कि इससे शहर के अन्य अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा किया जा सके. इस कोविड केयर सेंटर में केवल उन मरीजों को रखा जा सकेगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है.

राधास्वामी सत्संग हॉल में बना कोविड केयर सेंटर

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

इंदौर में मंगलवार को 1,611 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,597 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 6 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1017 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 11 दिन में 50 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि मंगलवार को 714 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.

9,275 कोरोना मरीज एक्टिव हैं

जिले में अब संक्रमण की दर 20.7 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. शहर में अब तक 72,305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,275 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. इधर एक्टिव मरीजों के अलावा शहर में ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है, जो गैर लक्षणों वाले हैं. लिहाजा इन्हें अब कोविड-19 सेंटर में रखा जाएगा. यह सेंटर पूर्णता निशुल्क होगा.

  • कागज के गत्तों से बनेंगे डिस्पोजेबल बेड

इंदौर में इस कोविड केयर सेंटर में कागज के गत्तों से बने बेड दिए जाएंगे. ताकि उसके इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से डिस्पोज किया जा सके. इससे इंफेक्शन भी नहीं फैलेगा. इनकी लागत भी सामान्य बेड के मुकाबले कम होगा. साथ ही इसे बड़ी आसानी के साथ एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है. ये पोर्टेबल होंगे. दिल्ली में कोरोना की पहली लहर के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था. करीब 10 हजार बेड की क्षमता वाला सेंटर था ये. इसी तर्ज पर इंदौर का ये कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है.

इंदौर। जिले में बढ़ते कोरोना मरीज ओर अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राधास्वामी आश्रम में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें करीब 500 बेड से शुरुआत की जाएगी. आने वाले दिनों में कोरोना मरीजो की स्थिति को देखते हुवे यहा पर बेड बढ़ाने के बात भी की गई.

आने वाले दिनों में बढ़ाए जाएंगे बेड

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर बनाने का उद्देश्य है कि इससे शहर के अन्य अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा किया जा सके. इस कोविड केयर सेंटर में केवल उन मरीजों को रखा जा सकेगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है.

राधास्वामी सत्संग हॉल में बना कोविड केयर सेंटर

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

इंदौर में मंगलवार को 1,611 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,597 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 6 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1017 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 11 दिन में 50 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि मंगलवार को 714 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.

9,275 कोरोना मरीज एक्टिव हैं

जिले में अब संक्रमण की दर 20.7 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. शहर में अब तक 72,305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,275 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. इधर एक्टिव मरीजों के अलावा शहर में ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है, जो गैर लक्षणों वाले हैं. लिहाजा इन्हें अब कोविड-19 सेंटर में रखा जाएगा. यह सेंटर पूर्णता निशुल्क होगा.

  • कागज के गत्तों से बनेंगे डिस्पोजेबल बेड

इंदौर में इस कोविड केयर सेंटर में कागज के गत्तों से बने बेड दिए जाएंगे. ताकि उसके इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से डिस्पोज किया जा सके. इससे इंफेक्शन भी नहीं फैलेगा. इनकी लागत भी सामान्य बेड के मुकाबले कम होगा. साथ ही इसे बड़ी आसानी के साथ एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है. ये पोर्टेबल होंगे. दिल्ली में कोरोना की पहली लहर के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था. करीब 10 हजार बेड की क्षमता वाला सेंटर था ये. इसी तर्ज पर इंदौर का ये कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.