अशोकनगर। ग्रीन जोन अशोकनगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अशोकनगर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. इस महिला के कोरोना संक्रमण का पता उस समय लगा जब स्वास्थ्य विभाग को महिला की जांच रिपोर्ट मिली. फिलहाल महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जिसके बाद पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला महिला के घर पहुंचा. जहां महिला सहित पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर सैंपलिंग की गई है. इसके अलावा परिवार के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की भी पड़ताल की जा रही है. प्रशासन द्वारा महिला के निवास स्थल के आसपास की गलियों में बैरिकेड्स लगाकर रास्ता सील कर दिया गया है. ताकि वहां से किसी भी तरह का आवागमन न हो सके.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने बताया की महिला इंदौर से अपने मायके में अशोकनगर आई थी. जिसके बाद मोहल्ले वालों की शिकायत पर महिला का सैंपल लिया गया था. जिसके बाद सैंपल में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार और कांटेक्ट में आने वाले लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि महिला की पॉजिटिव जांच रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुंचकर निवास स्थल के चारों ओर बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए हैं. ताकि आसपास के लोग भी सुरक्षित रहें.