इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद भी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारी मोर्चा खोले हुए हैं. एक बार फिर नियमितिकरण का मुद्दा गरमाने लगा है. यूनिवर्सिटी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कुलपति से मुलाकात करते नियमित किए जाने की मांग की है. साथ ही इन कर्मचारियों का कहना है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.
कुलपति रेणु जैन ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही. तो वहीं कर्मचारियों का कहना है कि पहले कुलपति को इस बारे में अवगत कराया गया था, लेकिन बस आश्वासन ही मिला.
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें शासन के नियमानुसार नियमित नहीं किया गया है. उनकी मांग है कि उन्हें 90% वृद्धि करके वेतन दिया जाए. लगातार 3 कमेटी द्वारा उनकी मांगों को लेकर सहमति दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी उन्हें आश्वासन दिया गया था कि नेक दौरे के बाद आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है.
कर्मचारियों का कहना है कि, अगर विश्वविद्यालय द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो उनके द्वारा सामूहिक रूप से परिवार के साथ बैठकर भूख हड़ताल की जाएगी. साथ ही उनका ये भी कहना है कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी. हालांकि कुलपति द्वारा कर्मचारियों की मांग पर जल्द ही निराकरण करने की बात कही जा रही है.