इंदौर। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी जगह ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस ने भी नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट में 23 अक्टूबर को जनता को संबोधित करेंगे.
प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली सांवेर सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इस सीट पर एक ओर जहां बीजेपी से उम्मीदवार सिंधिया के कट्टर समर्थक और मंत्री तुलसी सिलावट तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों दिग्गज नेताओं के बीच चुनाव को लेकर रस्साकशी जारी है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी आज प्रदेशभर में करेगी मौन धरना
उपचुनाव के प्रचार में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की एंट्री
जेपी के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताबड़तोड़ सभा होने के बाद अब कांग्रेस भी अपने दिग्गजों को मैदान में उतार रही है. 23 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भी चुनावी मैदान में उतारने की योजना बनाई जा रही है.
कांग्रेस के बड़े नेता करेंगे रोड शो !
हालांकि, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का मानना है कि कुछ और बड़े नेताओं की सभा भी सांवेर में कराई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ज्यादा सभाओं के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि यह जरूर माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस कुछ बड़े नेताओं का रोड शो आयोजित कर सकते है.
ये भी पढ़ें- फिरौती लेने के बाद मासूम की हत्या, किडनैपर्स और परिजनों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल
सांवेर विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट बनने जा रही है. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता भी लगातार सांवेर विधानसभा पहुंच रहे हैं.