इंदौर। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का आरोप है कि उनपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पत्नी ने उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग की थी. ऐसा न करने पर उसने मेरा राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी भी रही है. सिंघार ने कहा कि दस करोड़ रुपए नहीं देने पर पत्नी ने मेरे खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी भी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी, मेरे साथ मारपीट कर गालीगलौज भी की थी.
पत्नी के खिलाफ पुलिस में दिया था आवेदन : पूर्व मंत्री सिंघार ने कहा कि "इस बारे में मैंने पुलिस में कुछ दिन पहले उसके खिलाफ आवेदन दिया था. इस विवाद को लेकर प्रीति मुझे प्रताड़ित कर रही हैं, वह ब्लैकमेल कर रही हैं. राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे फंसाया जा रहा है. मैं आदिवासी समाज से आता हूं, इसलिए मेरे साथ राजनीतिक षड्यंत्र हो रहा है. मैंने जबसे प्रीति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की, तभी से वह मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं."
MP Congress विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म का आरोप, गृहमंत्री ने की FIR की पुष्टि
आवेदन की कॉपी जारी की : विधायक ने यह भी बताया कि "दो नवंबर 2022 को मैंने पत्नी प्रीति (बदला हुआ नाम) के खिलाफ नौगांव थाना धार में आवेदन दिया था, इस पर मामला दर्ज हुआ था. उमंग सिंघार ने वह पत्र जारी किया है, जिसके जरिए पत्नी द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करने की शिकायत पूर्व में ही थाने में की गई थी. उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले कई दिनों से वह मुझसे दस करोड़ रुपए मांग रही हैं".