इंदौर। राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मानसिक संतुलन खराब होने के बयान पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर साधा निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने कहा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दिमाग खराब हो गया है. विधायक संजय शुक्ला ने ऊर्जा मंत्री पर आरोप लगाया कि वह पब्लिसिटी (publicity) के लिए काम कर रहे हैं, उनके पास काम नहीं है और आदमी भी नहीं है, खुद बिजली के खंभे पर चढ़कर MPB का ट्रांसफर सुधारने का काम कर रहे हैं. इससे पहले गटर में उतर कर सफाई की, यह केवल औपचारिकता निभा रहे हैं, बोलते रहते हैं लेकिन ऊर्जा मंत्री करते कुछ नहीं.
दिग्विजय सिंह को पता है कहां बोलना है और कहां नहीं
कांग्रेस नेता ने ऊर्जा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद पागल हो चुके हैं. बिजली के रेट बढ़ाने के बाद सिर्फ वह केवल माहौल बदलना चाह रहे हैं जबकि उन्हें बिजली के दाम कर करने के बारे में विचार करना चाहिए था. लेकिन मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोगों का कोरोना महामारी से ध्यान हटाने का काम कर रही हैं.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह को बोला थे ये शब्द
इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लेकर मैं क्या कहूं, क्योंकि वह (दिग्विजय सिंह) बहुत ही वरिष्ट नेता हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह का गर्मी के मौसम में थोड़ा सा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और मैं क्या बोलू.