इंदौर। महाविद्यालय में वर्तमान में प्रवेश के लिए तीसरा चरण चल रहा है. प्रवेश प्रक्रिया में इस बार छात्रों की रूचि सामान्य तौर पर कम दिखाई दे रही है. आमतौर पर उच्च शिक्षा में विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रथम व द्वितीय चरण में ही संपन्न हो जाती थी, लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण चल रहा है. वहीं चौथा चरण भी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
महाविद्यालयों में 30 फीसदी सीटों में वृद्धि
राज्य शासन द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में 30% सीटों में वृद्धि की गई थी. वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में लेना था, वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया में कम संख्या में छात्रों के सम्मिलित होने के कारण लगातार प्रवेश प्रक्रिया के चरणों में वृद्धि की जा रही है.
DAVV में कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न, चुनाव आयोग से अनुमति के बाद होगी बैठक
स्नातक तीसरा चरण पूरा, स्नातकोत्तर जारी
वर्तमान में स्नातक का तीसरा चरण आज पूरा हो गया है. वहीं स्नातकोत्तर का तीसरा चरण 26 से 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा. अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार सीटों के पूरा नहीं होने के चलते चौथा चरण भी आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
अब चौथा चरण हो सकता है आयोजित
खाली सीटों को लेकर चौथा चरण आयोजित किया जा सकता है, जिसके लिए छात्रों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. साथ ही इस चौथे चरण में विभिन्न प्रवेश प्रक्रिया में अनुत्तीर्ण या चयनित नहीं हो सके उन छात्रों को फायदा होगा. यह छात्र पंजीयन के माध्यम से अब विभिन्न महाविद्यालय में खाली सीटों पर प्रवेश पा सकेंगे.