ETV Bharat / state

नए साल पर एक्शन मोड में CM, शिक्षा-स्वास्थ्य में प्रदेश बनेगा आत्मनिर्भर

सीएम शिवराज एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने नए साल पर कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे.

Shivraj Singh Chauhan, CM
शिवराज सिंह चौहान,सीएम
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:30 PM IST

इंदौर। फिल्म नायक की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक्शन मोड में नजर आए. जहां उन्होंने आते ही सबसे पहले गरीब बस्ती में रहने वाले रहवासियों से मुलाकात की. उनकी परेशानियों की जानकारी ली, इसी तरह दूसरे कार्यक्रम खत्म कर जाते वक्त परेशानियों का समाधान करने के लिए कई तरह की आर्थिक मदद भी जरूरतमन्दों को उपलबन्ध करवाई. इसी दौरान उन्होंने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. वहीं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.

सीएम का बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नए वर्ष के उपलक्ष्य में इंदौर शहर में एक दिवसीय दौरे पर थे, इस दौरान वह एक्शन मोड में नजर आए. मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां से लगी एक बस्ती पंचशील नगर में रहने वाले गरीबों से मुलाकात की. उनकी विभिन्न परेशानियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कई लोगों को उन्होंने उनकी परेशानियों का समाधान करने के लिए आश्वासन भी दिया.

वहीं जब वह इंदौर शहर के अन्य कार्यक्रमों को निपटा कर वापस इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां आला अधिकारियों को जिन गरीब परिवारों को मदद का आश्वासन दिया था, उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर बुलवाया और उन्हें आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. जिनमें से एक बुजुर्ग महिला को पैरालाइज की समस्या थी, उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई. वहीं दूसरे परिवार को भी इसी तरह की समस्या थी तो उसे भी 100000रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई.

नए साल में शिक्षा और स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाने की कही बात

सीएम शिवराज ने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक प्लान बना लिया गया है. जिस पर आने वाले समय में काम किया जाएगा लेकिन पहली प्राथमिकता मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना ही है. वहीं सीएम ने यह भी कहा कि गुंडे और माफियाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वाहन रैली पर पथराव को लेकर बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि उज्जैन गौतमपुरा व मंदसौर में जिस तरह से राम मंदिर निर्माण धन धन संग्रहण रैली पर जिस तरह से लगातार पथराव हो रहा है, उसको देखते हुए किस तरह की व्यवस्था की जाएगी तो इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि उपद्रवी कोई भी हो कानून अपना काम करेगा. उपद्रव करने वाले कोई भी लोगों कानून अपना काम करेगा.

कोरोना वेक्सीन के ट्रायल को लेकर मध्यप्रदेश तैयार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वेक्सीन के ट्रायल को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जब भी केंद्र सरकार अनुमति देगी उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वेक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसको लेकर जो भी गाइडलाइन थी उन सभी का पालन प्रदेश सरकार ने कर लिया है. चाहे कोल्ड स्टोरेज की बात हो या फिर ट्रेनिंग की बात हो मध्यप्रदेश में सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर ली है.

इंदौर। फिल्म नायक की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक्शन मोड में नजर आए. जहां उन्होंने आते ही सबसे पहले गरीब बस्ती में रहने वाले रहवासियों से मुलाकात की. उनकी परेशानियों की जानकारी ली, इसी तरह दूसरे कार्यक्रम खत्म कर जाते वक्त परेशानियों का समाधान करने के लिए कई तरह की आर्थिक मदद भी जरूरतमन्दों को उपलबन्ध करवाई. इसी दौरान उन्होंने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. वहीं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.

सीएम का बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नए वर्ष के उपलक्ष्य में इंदौर शहर में एक दिवसीय दौरे पर थे, इस दौरान वह एक्शन मोड में नजर आए. मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां से लगी एक बस्ती पंचशील नगर में रहने वाले गरीबों से मुलाकात की. उनकी विभिन्न परेशानियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कई लोगों को उन्होंने उनकी परेशानियों का समाधान करने के लिए आश्वासन भी दिया.

वहीं जब वह इंदौर शहर के अन्य कार्यक्रमों को निपटा कर वापस इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां आला अधिकारियों को जिन गरीब परिवारों को मदद का आश्वासन दिया था, उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर बुलवाया और उन्हें आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. जिनमें से एक बुजुर्ग महिला को पैरालाइज की समस्या थी, उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई. वहीं दूसरे परिवार को भी इसी तरह की समस्या थी तो उसे भी 100000रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई.

नए साल में शिक्षा और स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाने की कही बात

सीएम शिवराज ने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक प्लान बना लिया गया है. जिस पर आने वाले समय में काम किया जाएगा लेकिन पहली प्राथमिकता मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना ही है. वहीं सीएम ने यह भी कहा कि गुंडे और माफियाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वाहन रैली पर पथराव को लेकर बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि उज्जैन गौतमपुरा व मंदसौर में जिस तरह से राम मंदिर निर्माण धन धन संग्रहण रैली पर जिस तरह से लगातार पथराव हो रहा है, उसको देखते हुए किस तरह की व्यवस्था की जाएगी तो इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि उपद्रवी कोई भी हो कानून अपना काम करेगा. उपद्रव करने वाले कोई भी लोगों कानून अपना काम करेगा.

कोरोना वेक्सीन के ट्रायल को लेकर मध्यप्रदेश तैयार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वेक्सीन के ट्रायल को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जब भी केंद्र सरकार अनुमति देगी उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वेक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसको लेकर जो भी गाइडलाइन थी उन सभी का पालन प्रदेश सरकार ने कर लिया है. चाहे कोल्ड स्टोरेज की बात हो या फिर ट्रेनिंग की बात हो मध्यप्रदेश में सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.