इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के परिजन भी इनसे सुरक्षित नहीं है. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र और तिलक नगर थाना से चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से लसूड़िया थाना क्षेत्र की घटना भोपाल में पदस्थ ज्वाइंट कमीशन की पत्नी के साथ बताई जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि संत नगर में भोपाल में पदस्थ ज्वाइंट कमीशन की पत्नी घर के बाहर टहल रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने महिला के गले में सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया थाने पर की, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
वहीं इसी तरह की एक और घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाश घर के बाहर टहल रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद पूर्वी क्षेत्र के एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारी को घटनाओं की जांच को लेकर लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज निकालकर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.