इंदौर। जिले में पिछले दिनों एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
- 14 सूदखोरों पर मामला दर्ज
इंदौर की जूनी थाना पुलिस ने एक कारोबारी की खुदकुशी के मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी आरोपी पैसों का लेनदेन करते थे, इन आरोपियों में 4 महिलाएं भी शामिल है. आरोप है कि इन सूदखोरों ने कारोबारी से ज्यादा ब्याज वसूला और ना देने पर उसे परेशान किया गया कि जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार करीब 10 दिन पहले विनोद बालचंदानी निवासी सिंधी कॉलोनी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. मामले की जांच के बाद आरोपी शक्ति ठाकुर, गंगूबाई, रजिता, राकेश पहलवान, नितिन सिलावट, शाहिद, कमल नागपाल, रजत, संजू, अमित प्रसाद झांसी वाला, दिव्या और एक अन्य महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सूदखोरी की धाराओं में केस दर्ज किया है.
पीएफ विभाग में पदस्थ कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- कारोबारी ने उधार लिए थे पैसे
दरअसल इस पूरे मामले में मृतक कारोबारी ने इन लोगों से कुछ पैसा उधार लिया था. विनोद ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वह इन लोगों को मूल रकम से ज्यादा ब्याज चुका है. बावजूद इसके सूदखोर पैसे लौटाने के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. इन्हीं बातों से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है. फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.