इंदौर। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, जिस पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इंदौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने प्रेमचंद गुड्डू पर पलटवार करते हुए उन्हें पेशेवर राजनीतिज्ञ बताया है. मोघे ने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू को जब बीजेपी में लाभ नहीं मिला तो वो लाभ की उम्मीद में फिर कांग्रेस में लौट गए, लेकिन जनता उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने सवाल उठाया कि प्रेमचंद गुड्डू को बीजेपी में किस बात की घुटन महसूस हो रही थी, ये उनकी समझ से परे है. जब उन्हें लग रहा था कि कांग्रेस में जीतने का मौसम नहीं है तो वे बीजेपी में आ गए और अब उन्हें लग रहा है कि उन्हें कांग्रेस से सांवेर का टिकट मिल सकता है और वे विधायक बन सकते हैं, तब वे फिर कांग्रेस में चले गए.
मोघे ने कहा कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे, ऐसी प्रोफेशनल राजनीति करने वाले गुड्डू को जनता जरूर सबक सिखाएगी. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रविवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता लिए थे, माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें सांवेर उपचुनाव में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ प्रत्याशी बनाएगी.