इंदौर। रक्षाबंधन के मौके पर महापौर और निगमायुक्त ने शहर की सभी सिटी बसों और आई बसों में महिलाओं को मुफ्त में सफर की सौगात दी है. एआईसीटीएसएल ने घोषणा की है कि सभी सिटी बसों और आई बसों में महिलाओं से टिकट नहीं लिया जाएगा. महिलाएं मनचाही जगह पर मुफ्त सफर कर सकेंगी.
रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों के घर जाती हैं. बसों में छूट देने से लोक परिवहन को बढ़ावा देने और महिलाओं को सुरक्षित साधन से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यह घोषणा की गई है.
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी सिटी बस या आई बस में महिलाएं और युवतियां बगैर टिकट के यात्रा कर सकें.
आई बस स्टॉप और तमाम कंडक्टर को भी जानकारी दी गई है इस दौरान शहर में लगभग एक लाख महिलाएं बस में निशुल्क सफर करेंगी. हर साल राखी के उपलक्ष में यह छूट दी जाती रही है
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन होने के कारण बस में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या और भी बढ़ सकती है. महिलाओं और युवतियों को निशुल्क सफर देने के कारण आजादी के पर्व में भी महिलाओं में खासा उत्साह देखा जाएगा.