इंदौर। एक बार फिर से देश में IPL की धूम है. वहीं आईपीएल मैच में होने वाले सट्टे के कारोबार को देखते हुए इंदौर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी की गई है.
![indore police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-03-ipl-pkg-mp10019_21092020120325_2109f_00603_813.jpg)
इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और यहां पर बड़े स्तर पर सट्टा कारोबारी सक्रिय हैं. वहीं कई लोग आईपीएल मैच और अन्य तरह के क्रिकेट पर सट्टा भी लगाते हैं. जिसके बाद आईपीएल मैच की शुरुआत होते ही इंदौर के जितने भी सट्टा कारोबारी हैं, उन पर पुलिस ने अपनी पैनी निगाह रखना शुरू कर दी है. वहीं जितने भी थाना प्रभारी हैं उन्हें भी कई तरह की गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
डीआईजी का कहना है कि आईपीएल मैच को देखते हुए इस तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और पिछले दिनों मऊ में भी इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. वहीं इंदौर शहर के जितने भी सट्टा कारोबारी हैं, उन पर कई तरह से पुलिस निगाह रखे हुए है और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- इस शिक्षक को राष्ट्रपति, PM-CM से मिला सम्मान, लेकिन बेटी के लिए सिस्टम से नहीं मिल पा रहा न्याय...
इंदौर के जो सट्टा कारोबारी हैं, उनके लिंक काफी हाई प्रोफाइल हैं, जिसे देखते हुए सट्टा कारोबारियों पर भी पुलिस ने नकेल कसना शुरू करा दिया है. वहीं उन पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. बता दें कि आने वाले समय में भी इंदौर पुलिस आईपीएल मैच को देखते हुए कई तरह की कार्रवाई को भी अंजाम दे सकती है.