ETV Bharat / state

इंदौर कलेक्टर की अपील, 3 दिनों तक मनाएं वैक्सीनेशन महोत्सव - वैक्सीनेशन महोत्सव

इंदौर प्रशासन 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव की शुरुआत करने जा रहा है. आगामी रंग पंचमी, शनिवार और रविवार 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव के तहत इंदौर की कॉलोनियों में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

Appeal of Indore Collector, Vaccination Festival for 3 days
इंदौर कलेक्टर की अपील, 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:07 PM IST

इंदौर। इंदौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अगले 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जाएगा. शहर में अगले तीन दिन यानि रंगपंचमी, शनिवार, रविवार को मनाए जाने वाले वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित होंगे. साथ ही व्यापक जन समूह का टीकाकरण किया जाएगा, इसे वैक्सीनेशन महोत्सव का नाम दिया गया है.

इंदौर में 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव
  • कलेक्टर की अपील

इंदौर में पहली बार रंग पंचमी का आयोजन स्थगित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने रंग पंचमी पर्व को वैक्सीनेशन लगाकर मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने आज रेसिडेंसी में तमाम धर्म गुरुओं की मौजूदगी में बताया कि रंग पंचमी महोत्सव के रूप में वैक्सीनेशन पर्व मनाकर सभी लोग रंग पंचमी का आनंद लें. फिलहाल रंग पंचमी पर बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा है. जिला प्रशासन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अवकाश के दिन भी सभी शासकीय अस्पताल और वैक्सीन केंद्र खुले रहेंगे.

इस दौरान एएनएम और सरकारी कर्मचारी डयूटी पर रहेंगे. कलेक्टर ने कहा कि जनता की सेवा के लिए कल अवकाश के दिन भी स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे जिसके लिए उन्हें सम्मान के रूप में मानदेय राशि भी दी जाएगी. रविवार को सभी शासकीय केंद्र बंद रहेंगे लेकिन सभी निजी अस्पताल शहर के छोटी छोटी कॉलोनी में अपने कैंप लगाएंगे.

सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा कोरोना का टीका

  • लोगों की मांग पर पहल की शुरुआत

दरअसल जिला प्रशासन का यह मकसद है कि वैक्सीनेशन को एक महोत्सव के रूप में मना कर एक अच्छा वातावरण निर्मित किया जाए. शहर की कई कॉलोनियों से लगातार मांग आ रही है. लोग जिला प्रशासन से वैक्सीनेशन के कैंप लगाने की मांग कर रहे हैं. जहां भी दो हजार से ज्यादा लोग रहते हैं वहां अलग से वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जाएगा ताकि सभी को टीका लगाया जा सके. शहरी गरीब लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा. अभी तक शहर में तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. आज से इसकी गति को भी बढ़ा दिया गया है. उम्मीद है कि रोजाना 40 से 50 हजार वैक्सीन के डोज लोगों को दिया जा सकेगा. फिलहाल इंदौर में 175 केंद्र मौजूद हैं और इसको बढ़ाकर ढाई सौ वैक्सीनेशन केंद्र बनाने का प्रस्ताव है.

इंदौर। इंदौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अगले 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जाएगा. शहर में अगले तीन दिन यानि रंगपंचमी, शनिवार, रविवार को मनाए जाने वाले वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित होंगे. साथ ही व्यापक जन समूह का टीकाकरण किया जाएगा, इसे वैक्सीनेशन महोत्सव का नाम दिया गया है.

इंदौर में 3 दिनों तक वैक्सीनेशन महोत्सव
  • कलेक्टर की अपील

इंदौर में पहली बार रंग पंचमी का आयोजन स्थगित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने रंग पंचमी पर्व को वैक्सीनेशन लगाकर मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने आज रेसिडेंसी में तमाम धर्म गुरुओं की मौजूदगी में बताया कि रंग पंचमी महोत्सव के रूप में वैक्सीनेशन पर्व मनाकर सभी लोग रंग पंचमी का आनंद लें. फिलहाल रंग पंचमी पर बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा है. जिला प्रशासन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अवकाश के दिन भी सभी शासकीय अस्पताल और वैक्सीन केंद्र खुले रहेंगे.

इस दौरान एएनएम और सरकारी कर्मचारी डयूटी पर रहेंगे. कलेक्टर ने कहा कि जनता की सेवा के लिए कल अवकाश के दिन भी स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे जिसके लिए उन्हें सम्मान के रूप में मानदेय राशि भी दी जाएगी. रविवार को सभी शासकीय केंद्र बंद रहेंगे लेकिन सभी निजी अस्पताल शहर के छोटी छोटी कॉलोनी में अपने कैंप लगाएंगे.

सिमरोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा कोरोना का टीका

  • लोगों की मांग पर पहल की शुरुआत

दरअसल जिला प्रशासन का यह मकसद है कि वैक्सीनेशन को एक महोत्सव के रूप में मना कर एक अच्छा वातावरण निर्मित किया जाए. शहर की कई कॉलोनियों से लगातार मांग आ रही है. लोग जिला प्रशासन से वैक्सीनेशन के कैंप लगाने की मांग कर रहे हैं. जहां भी दो हजार से ज्यादा लोग रहते हैं वहां अलग से वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जाएगा ताकि सभी को टीका लगाया जा सके. शहरी गरीब लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा. अभी तक शहर में तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. आज से इसकी गति को भी बढ़ा दिया गया है. उम्मीद है कि रोजाना 40 से 50 हजार वैक्सीन के डोज लोगों को दिया जा सकेगा. फिलहाल इंदौर में 175 केंद्र मौजूद हैं और इसको बढ़ाकर ढाई सौ वैक्सीनेशन केंद्र बनाने का प्रस्ताव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.