इंदौर। नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर कंप्यूटर बाबा को न्यायालय से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर बाबा को जमानत मिलने की सूचना जैसे ही प्रशासन तक पहुंची, प्रशासन ने आनन-फानन में एक और प्रकरण इंदौर के गांधीनगर थाने पर दर्ज कर लिया है. फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि कंप्यूटर बाबा जैसे ही गुरुवार सुबह जेल से बाहर आएंगे उनको एक बार फिर गांधी नगर पुलिस अपनी हिरासत में ले सकती है.
8 नवंबर को पहला मामला दर्ज
दरअसल पूर्व राज्यमंत्री और संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा के खिलाफ सबसे पहले 8 नवंबर को अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर गोमटगिरी टेकरी पर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर जो अवैध अतिक्रमण किया था, उसे जमींदोज कर दिया. वहीं कार्रवाई के दौरान कई तरह की जब्ती भी पुलिस ने की है. पुलिस ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम से बाइक के साथ कार भी जब्त की है.
13 नवंबर को दूसरा मामला दर्ज
कंप्यूटर बाबा को जिला न्यायालय से जैसे ही जमानत मिली, उसके कुछ ही घंटों बाद इंदौर की गांधीनगर पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, और जेल में जाकर वापस गिरफ्तार कर लिया. जिसके चलते वह सालाखों के बाहर तक नहीं निकल सके.
फिलहाल पूरे मामले में कंप्यूटर बाबा को कोर्ट से तो राहत मिल रही है, लेकिन प्रशासन उन पर लगातार शिकंजा कस रहा है. कंप्यूटर बाबा पर अभी तक इंदौर के 2 थानों पर 3 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. जिनमें से दो प्रकरण इंदौर के गांधीनगर पर ही दर्ज हुआ है. जबकि एक प्रकरण इंदौर के एरोड्रम थाने में दर्ज है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में आगे प्रशासन किस तरह से कंप्यूटर बाबा पर अपना शिकंजा कसता है.