ETV Bharat / state

जीतू सोनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज, पुलिस को मिल चुकी हैं 53 से अधिक शिकायतें

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:18 PM IST

इंदौर जिले में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही है और ऐसी ही एक और शिकायत पुलिस जन सुनवाई में डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुंची, जिस पर जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी.

Another complaint against Jeetu Soni reached the police
जीतू सोनी के खिलाफ एक और शिकायत पहुंची पुलिस के पास

इंदौर। जिले में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर पुलिस को लगतार शिकायत मिल रही है और ऐसी ही एक और शिकायत पुलिस जन सुनवाई में डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुंची, जिस पर जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी.

जीतू सोनी के खिलाफ एक और शिकायत पहुंची पुलिस के पास

डीआईजी ऑफिस में जनसुनवाई में मुंबई से एक शिकायतकर्ता पहुंचा जहां उसने जीतू सोनी पर तकरीबन 21 दुकानों पर कब्जा करने की शिकायत की है.1991 में इंदौर के बड़वानी प्लाजा में मुंबई के राजेश कुमार ने दुकानें खरीदी थी और इसकी रजिस्ट्री के बाद वह इसकी पजेशन मांग रहा था. लेकिन इस पर जीतू सोनी कब्जा किया हुआ था आज फरियादी ने इंदौर में पलासिया थाने पर इसकी शिकायत की है.

पुलिस ने सीएसपी स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है. शिकायत में कहा कि इंदौर में हुकुम सोनी और उनके भाई जीतू सोनी ने दुकानों की रजिस्ट्री की थी. लेकिन अब तक कब्जा नहीं दिया है शिकायतकर्ता इतना डरा हुआ था कि वह मीडिया से भी बात करने से बचता रहा.

इंदौर। जिले में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ इंदौर पुलिस को लगतार शिकायत मिल रही है और ऐसी ही एक और शिकायत पुलिस जन सुनवाई में डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुंची, जिस पर जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी.

जीतू सोनी के खिलाफ एक और शिकायत पहुंची पुलिस के पास

डीआईजी ऑफिस में जनसुनवाई में मुंबई से एक शिकायतकर्ता पहुंचा जहां उसने जीतू सोनी पर तकरीबन 21 दुकानों पर कब्जा करने की शिकायत की है.1991 में इंदौर के बड़वानी प्लाजा में मुंबई के राजेश कुमार ने दुकानें खरीदी थी और इसकी रजिस्ट्री के बाद वह इसकी पजेशन मांग रहा था. लेकिन इस पर जीतू सोनी कब्जा किया हुआ था आज फरियादी ने इंदौर में पलासिया थाने पर इसकी शिकायत की है.

पुलिस ने सीएसपी स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है. शिकायत में कहा कि इंदौर में हुकुम सोनी और उनके भाई जीतू सोनी ने दुकानों की रजिस्ट्री की थी. लेकिन अब तक कब्जा नहीं दिया है शिकायतकर्ता इतना डरा हुआ था कि वह मीडिया से भी बात करने से बचता रहा.

Intro:एंकर - मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ इन्दौर पुलिस को लगतार शिकायत मिल रही है और ऐसी ही एक और शिकायत पुलिस जन सुनवाई में डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुची, जिस पर जांच के बाद करवाई की जाएगी।Body:वीओ - मंगलवार को इंदौर के डीआईजी ऑफिस में जनसुनवाई में मुंबई से एक शिकायतकर्ता पहुँचा जहां उसने जीतू सोनी पर तकरीबन 21 दुकानों पर कब्जा करने की शिकायत की है दरअसल 1991 में इंदौर के बड़वानी प्लाजा में मुंबई के राजेश कुमार ने दुकानें खरीदी थी और इसकी रजिस्ट्री के बाद वह इसकी पजेशन मांग रहा था लेकिन इस पर यह जीतू सोनी कब्जा किया हुआ था आज फरियादी ने इंदौर में पलासिया थाने पर इसकी शिकायत की है पुलिस ने सीएसपी स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है । शिकायत में कहा कि इंदौर में हुकुम सोनी एवं उनके भाई जीतू सोनी ने दुकानों की रजिस्ट्री की थी लेकिन अब तक कब्जा नहीं दिया है शिकायतकर्ता इतना डरा हुआ था कि वह मीडिया से भी बात करने से बचता रहा ।
बाईट -रुचिवर्धन मिश्र ( डीआईजी इंदौर )Conclusion:वीओ -फिलहाल शिकायत आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर एफआईआर करेगी वही बता दे जीतू सोनी पर अब तक 53 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.