ETV Bharat / state

आकाश विजयवर्गीय का बयान, इस बार इंदौर को जरूर मिलेगा मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व - शिवराज मंत्रिमंडल में इंदौर का प्रतिनिधित्व

इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई है कि इस बार शिवराज के मंत्रिमंडल में क्षेत्र को प्रतिनिधित्व जरूर मिलेगा.

akash-vijayvargiya
विधायक आकाश विजयवर्गीय
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:53 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में आगामी मंत्रिमंडल गठन के नामों को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बार मंत्रिमंडल में इंदौर के प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई है. अपनी विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबेल उत्खनन के भूमि पूजन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान आकाश ने स्पष्ट किया कि पिछले मंत्रिमंडल में भले इंदौर को मौका नहीं मिला हो, लेकिन इस बार मंत्रिमंडल के गठन में इंदौर को मंत्री जरूर मिलेगा.

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर आकाश विजयवर्गीय का बयान

सांवेर विधानसभा सीट पर प्रेमचंद गुड्डू की दावेदारी से मिली तुलसी सिलावट की चुनौती के संबंध में युवा विधायक ने कहा कि तुलसी सिलावट ने सांवेर में काफी विकास कार्य कराए हैं. साथ ही उनके व्यक्तिगत संबंध भी लोगों से अच्छे हैं. राजनीति में अगर किसी का व्यवहार अच्छा है तो उसे कोई हरा नहीं सकता. प्रेमचंद गुड्डू उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं.आकाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव में 20 से 22 सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया है. साथ ही कहा कि आगामी 4 सालों तक बीजेपी सरकार चलाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार में उन्होंने किसी प्रकार के असंतोष से साफ इनकार किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि फिलहाल सभी का फोकस कोरोना के नियंत्रण को लेकर था, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी को जल्दबाजी नहीं थी. इसलिए विस्तार में थोड़ी देरी हुई.

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन उन्होंने करीब 38 बोरिंग कराने को लेकर स्पष्ट किया कि उक्त आयोजन कल होना था. लेकिन निसर्ग तूफान के कारण उसे टालना पड़ा. आगामी 3 महीने तक जहां नर्मदा लाइन पहुंचने की गुंजाइश नहीं है, वहां 38 बोरिंग करा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

इंदौर। मध्यप्रदेश में आगामी मंत्रिमंडल गठन के नामों को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बार मंत्रिमंडल में इंदौर के प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई है. अपनी विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबेल उत्खनन के भूमि पूजन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान आकाश ने स्पष्ट किया कि पिछले मंत्रिमंडल में भले इंदौर को मौका नहीं मिला हो, लेकिन इस बार मंत्रिमंडल के गठन में इंदौर को मंत्री जरूर मिलेगा.

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर आकाश विजयवर्गीय का बयान

सांवेर विधानसभा सीट पर प्रेमचंद गुड्डू की दावेदारी से मिली तुलसी सिलावट की चुनौती के संबंध में युवा विधायक ने कहा कि तुलसी सिलावट ने सांवेर में काफी विकास कार्य कराए हैं. साथ ही उनके व्यक्तिगत संबंध भी लोगों से अच्छे हैं. राजनीति में अगर किसी का व्यवहार अच्छा है तो उसे कोई हरा नहीं सकता. प्रेमचंद गुड्डू उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं.आकाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव में 20 से 22 सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया है. साथ ही कहा कि आगामी 4 सालों तक बीजेपी सरकार चलाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार में उन्होंने किसी प्रकार के असंतोष से साफ इनकार किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि फिलहाल सभी का फोकस कोरोना के नियंत्रण को लेकर था, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी को जल्दबाजी नहीं थी. इसलिए विस्तार में थोड़ी देरी हुई.

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन उन्होंने करीब 38 बोरिंग कराने को लेकर स्पष्ट किया कि उक्त आयोजन कल होना था. लेकिन निसर्ग तूफान के कारण उसे टालना पड़ा. आगामी 3 महीने तक जहां नर्मदा लाइन पहुंचने की गुंजाइश नहीं है, वहां 38 बोरिंग करा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.