ETV Bharat / state

अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, 3 पोकलेन मशीन और एक डंपर जब्त - अवैध खनन पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शहर में अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 पोकलेन मशीन और एक डंपर को जब्त किया है. इन वाहनों को लसूडिया थाने में रखा गया है.

Administration action on illegal mining
अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:18 AM IST

इंदौर। शहर में खनिज के अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 पोकलेन मशीन और एक डंपर को जब्त किया है. प्रशासन के द्वारा कार्रवाई तब की गई जब एक दिन पूर्व ही सीएम ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश शहर में आकर दिए थे.

इंदौर में खनिज के अवैध खनन और परिवहन करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. सीएम से मिले निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया है और शहर में अवैध खनन करने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है.

अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक ही दिन में शुरू हुई कार्रवाई

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घोषणा की थी कि प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा. मंच से ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अवैध खनन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के जाने के एक दिन बाद ही इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 पोकलेन मशीन और खनिज मुरम से भरा हुआ डंपर जब्त किया है. दरअसल खनिज विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि ग्राम निपानिया में कोकिलाबेन हॉस्पिटल के सामने अवैध रूप से खुद रहे बेसमेंट में पोकलेन मशीन चल रही है. जिसके बाद प्रशासन ने छापा मारते हुए तीन पोकलेन मशीन और मुरम से भरा हुआ डंपर जब्त किया. इन वाहनों को लसूडिया थाना में रखा गया है.

पहले भी हो चुकी है शहर में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई

शहर में इसके पहले भी अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र और खुडैल थाना क्षेत्र में भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए, अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया था. फिलहाल निपानिया में जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, वहां पर प्रस्तावित मॉल का निर्माण होना बताया जा रहा है. लेकिन उसके लिए खुदाई की अनुमति खनिज विभाग से नहीं ली गई थी. अधिकारियों के मुताबिक अब पोकलेन मशीनों को राजसात करने की कार्रवाई भी इस पूरे प्रकरण में की जा सकती है.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिले फ्री हैंड के बाद अब शहर में लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहले भी की गई कार्रवाई में प्रशासन ने करोड़ों का जुर्माना आरोपियों पर लगाया है, लेकिन उसकी वसूली अभी तक नहीं हुई है.

इंदौर। शहर में खनिज के अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 पोकलेन मशीन और एक डंपर को जब्त किया है. प्रशासन के द्वारा कार्रवाई तब की गई जब एक दिन पूर्व ही सीएम ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश शहर में आकर दिए थे.

इंदौर में खनिज के अवैध खनन और परिवहन करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. सीएम से मिले निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया है और शहर में अवैध खनन करने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है.

अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक ही दिन में शुरू हुई कार्रवाई

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घोषणा की थी कि प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा. मंच से ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अवैध खनन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के जाने के एक दिन बाद ही इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 पोकलेन मशीन और खनिज मुरम से भरा हुआ डंपर जब्त किया है. दरअसल खनिज विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि ग्राम निपानिया में कोकिलाबेन हॉस्पिटल के सामने अवैध रूप से खुद रहे बेसमेंट में पोकलेन मशीन चल रही है. जिसके बाद प्रशासन ने छापा मारते हुए तीन पोकलेन मशीन और मुरम से भरा हुआ डंपर जब्त किया. इन वाहनों को लसूडिया थाना में रखा गया है.

पहले भी हो चुकी है शहर में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई

शहर में इसके पहले भी अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र और खुडैल थाना क्षेत्र में भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए, अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया था. फिलहाल निपानिया में जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, वहां पर प्रस्तावित मॉल का निर्माण होना बताया जा रहा है. लेकिन उसके लिए खुदाई की अनुमति खनिज विभाग से नहीं ली गई थी. अधिकारियों के मुताबिक अब पोकलेन मशीनों को राजसात करने की कार्रवाई भी इस पूरे प्रकरण में की जा सकती है.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिले फ्री हैंड के बाद अब शहर में लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहले भी की गई कार्रवाई में प्रशासन ने करोड़ों का जुर्माना आरोपियों पर लगाया है, लेकिन उसकी वसूली अभी तक नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.