इंदौर। कोरोना काल के दौरान आत्महत्या के मामले भी बढ़े हैं. पिछले महीने विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले पुलिस ने एक आरोपी को सीहोर जिले के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया है. जिस पर मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. आरोपी मृतक का रिश्तेदार है और घटना के बाद से ही फरारी काट रहा था.
दरअसल, मई माह में विजय नगर थाना इलाके में रहने वाले हरीश पाहवा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार दूर के रिश्तेदार प्रमोद सेठी को ही ठहराया था. सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक ने सेठी को लगभग 23 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन प्रमोद सेठी पैसे वापस नहीं लौटा रहा था. कई बार मांगने के बाद भी पैसे देने में आना-कानी कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी प्रमोद सेठी ने झूठी शिकायत कर पाहवा पर पुलिस कार्रवाई भी करवा दी थी. इसी बात से आहत होकर हरीश पाहवा ने घर पर ही आत्महत्या कर ली.
मौके से मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रमोद सेठी के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण की धारा- 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार रात विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी प्रमोद सेठी सीहोर के एक रिसॉर्ट में छिपा है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.