इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र के नेमावर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां लापरवाही के चलते बुलेट सवार एक युवक ट्रक से जा टकराया. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक बहन की शादी का कार्ड बांटने इंदौर आया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
घटना के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट सवार युवक ने कानों पर हेटफोन और मुंह पर रुमाल लगाया हुआ था. इसी दौरान मुंह पर बंधा रुमाल उड़कर उसकी आंख पर आ गया. जिसके चलते वह सामने यू टर्न ले रहे ट्रक से टकरा गया. युवक ने बचने के लिए ब्रेक भी लगाया लेकिन स्पीड इतनी तेज थी कि वह ट्रक से टकराकर पिछले टायर में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम गौतम है और वह कन्नौद का रहने वाला था. जोकि अपनी बहन की शादी के कार्ड बाटने के लिए इन्दौर आया हुआ था. बता दें कि गौतम की बहन की शादी पूर्व विधायक कैलाश कुंडल के बेटे आदित्य से 27 नम्बर को होना है.